ख्वाहिशें
ख्वाहिशें, ये दिल की
वक्त के साथ है बदलती
होती हैं ये रंग बिरंगी
इंद्रधनुष सी सतरंगी
कुछ हो जाती है पूरी,
कुछ रह जाती है अधुरी
कुछ बन कर रह जाते है सपने
कुछ पूरे होते है, मगर
कर देते है दूर अपने
ख्वाहिशें, ये दिल की...
वक्त के साथ है बदलती
होती हैं ये रंग बिरंगी
इंद्रधनुष सी सतरंगी
कुछ हो जाती है पूरी,
कुछ रह जाती है अधुरी
कुछ बन कर रह जाते है सपने
कुछ पूरे होते है, मगर
कर देते है दूर अपने
ख्वाहिशें, ये दिल की...
Comments
Post a Comment