देशभक्ति
आज मिली देखने को देशभक्ति,
जो कल नहीं मिलेगी देखने को।
सड़कों पर देखी आज भीड़,
जो लगी थी नारे लगाने को।
नृत्य और नाटक हो रहें हैं,
गणतन्त्र दिवस मनाने को।
हर जगह तिरंगे लहरा रहे हैं,
सबकी देशभक्ति दर्शाने को।
जो कल नहीं मिलेगी देखने को।
सड़कों पर देखी आज भीड़,
जो लगी थी नारे लगाने को।
नृत्य और नाटक हो रहें हैं,
गणतन्त्र दिवस मनाने को।
हर जगह तिरंगे लहरा रहे हैं,
सबकी देशभक्ति दर्शाने को।
Comments
Post a Comment